बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi on Vijay Diwas
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (09:35 IST)

विजय दिवस पर राहुल ने किया सेना के शौर्य को नमन, इंदिरा गांधी को भी किया याद

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विजय दिवस पर 1971 में बांग्लादेश को आजाद कराने मेंं भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए आज कहा कि उस समय देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में था और पड़ोसी मुल्क सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे।
 
गांधी ट्वीट किया, 'सन् ‘71 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएं और सेना के शौर्य को नमन।'
 
उन्होंने कहा, 'ये उस समय की बात है जब भारत के पड़ोसी देश भारत के प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और हमारे देश की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे।'
 
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में 13 दिन चले युद्ध के बाद 16 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के समक्ष बिना शर्त आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश आजाद हुआ था। श्रीमती इन्दिरा गांधी उस समय देश की प्रधानमंत्री थी। (वार्ता)