गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi on gautam adani bjp congress
Last Updated : सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (16:39 IST)

यह मोदी जी की नहीं अदाणी की सरकार है, सरकार पर बिफरे राहुल गांधी

Rahul Gandhi
अडानी खेत में मेहनत नहीं करते, कोई छोटा व्यापार नहीं करते। लेकिन हर सुबह उनके बैंक अकाउंट में सुनामी की तरह पैसा आ रहा है। जितना पैसा उनके अकाउंट में सुनामी की तरह घुस रहा है... उतना ही पैसा आपके बैंक अकाउंट से तूफान की तरह निकलता जा रहा है।
रायणगढ़ में रैली के दौरान राहुल गांधी ने अदाणी और अंबानी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अदाणी खेत में मेहनत नहीं करते, कोई छोटा व्यापार नहीं करते। लेकिन हर सुबह उनके बैंक अकाउंट में सुनामी की तरह पैसा आ रहा है। जितना पैसा उनके अकाउंट में सुनामी की तरह घुस रहा है, उतना ही पैसा आपके बैंक अकाउंट से तूफान की तरह निकलता जा रहा है।

राहुल ने कहा, 'यह मोदी जी की नहीं बल्कि अदाणी की सरकार है। हरियाणा में अदाणी की सरकार नहीं चाहिए। अपने भाषण में राहुल ने प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को भी उठाया। कहा कि इसी कारण प्रदेश के युवा 50-50 लाख रुपए देकर जान जोखिम में डालकर विदेश जा रहे हैं। किसानों पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार कानून बनाती है और कहती है के किसानों के लिए कानून बनाए हैं यदि वो किसानों के लिए हैं तो किसान बार-बार क्यों सड़कों पर आते हैं।

Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार ने देसी गायों को राज्यमाता - गोमाता किया घोषित