शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi on ban on notes
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 नवंबर 2016 (14:08 IST)

बंद हुए बड़े नोट, राहुल को सता रही है इस बात की चिंता...

बंद हुए बड़े नोट, राहुल को सता रही है इस बात की चिंता... - Rahul Gandhi on ban on notes
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि आखिर 1000 रुपए के नोट को 2000 रुपए के नोट से बदलने से कालेधन की जमाखोरी को बहुत मुश्किल बनाने में किस प्रकार मदद मिलेगी?
 
उन्होंने 500 एवं 1000 रुपए के नोटों का चलन बंद किए जाने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि वह इस देश के आम लोगों का कितना ध्यान रखते हैं।
 
राहुल ने कहा कि किसानों, छोटे दुकानदारों और गृहणियों के लिए अत्यंत अस्त व्यस्त करने वाली स्थिति पैदा हो गई है। असल अपराधी रियल एस्टेट या विदेशों में छुपाकर रखे गए अपने काले धन से चिपककर बैठे हुए हैं। बहुत बढ़िया श्रीमान मोदी। 
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयान, भारत को भी लिया था निशाने पर...