• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, Narendra Modi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (20:46 IST)

राहुल का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, जवानों की दलाली कर रहे हैं मोदी

राहुल का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, जवानों की दलाली कर रहे हैं मोदी - Rahul Gandhi, Narendra Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला कर गुरुवार को आरोप लगाया कि वे गरीबों, किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रहे हैं और सीमा की रक्षा करने वाले देश के जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में 26 दिन तक में तय की गई करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर लंबी किसान यात्रा के समापन पर यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री इंसाफ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो हमारे जवान हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में अपना खून दिया है, जिन्होंने हिन्दुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया है, उनके खून के पीछे आप छिपे हुए हैं। उनकी आप दलाली कर रहे हैं। यह बिलकुल गलत है। हिन्दुस्तान की सेना ने हिन्दुस्तान का काम किया है, आप अपना काम कीजिए। एक तरफ राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली लौट रहे राहुल गांधी के स्वागत को लेकर हरियाणा के हुड्‍डा समर्थकों और अशोक तंवर समर्थकों में लाठियां चल गईं। इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने का भी समाचार है।