• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, Kailash Mansarovar Yatra
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (14:11 IST)

जिसका बुलावा आता है, वही जाता है कैलाश मानसरोवर : राहुल गांधी

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि इस धार्मिक यात्रा पर वही व्यक्ति जाता है, जिसका बुलावा आता है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इसका अवसर पाकर बहुत खुश हैं।


गांधी ने ट्वीट कर कहा, जब बुलावा आता है तभी कोई व्यक्ति कैलाश जाता है। मैं इस बात से बहुत प्रसन्न हूं कि मुझे यह अवसर मिला और इस सुंदर यात्रा में जो देखूंगा उसे आप लोगों के साथ साझा कर सकूंगा। राहुल गत 31 अगस्त को इस यात्रा के लिए नेपाल रवाना हुए थे, जहां से उन्होंने कैलाश के लिए प्रस्थान किया।

दिल्ली से नेपाल के लिए रवाना होने से पहले गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा था,
'ॐ असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतम् गमय'।
ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:॥
(भाषा)