रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh Chauhan, Jan Aashirvad Yatra, Congress
Last Modified: सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (16:30 IST)

शिवराज का बड़ा हमला, कहा- मेरे खून की प्यासी है कांग्रेस

शिवराज का बड़ा हमला, कहा- मेरे खून की प्यासी है कांग्रेस - Shivraj Singh Chauhan, Jan Aashirvad Yatra, Congress
भोपाल। सीधी में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान हमले पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मेरे खून की प्यासी है।


इतना ही नहीं मुख्‍यमंत्री ने यह भी कहा कि वे डरते नहीं हैं, बल्कि वे जनता की सेवा के लिए हैं और दूसरा जन्म लेकर भी जनता की सेवा करेंगे। मुख्‍यमंत्री ने घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अब तक विचारों की राजनीति होती थी, लेकिन अब हमले हो रहे हैं।

शिवराज ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कमलनाथ से पूछा कि वो कांग्रेस को किस दिशा में ले जा रहे हैं। मैं पूरे मध्यप्रदेश में घूम रहा हूं, चुरहट में ही ये हमला क्यों हुआ? उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में ही सबकुछ सामने आ गया है।
ये भी पढ़ें
गुजरात में सरदार सरोवर नर्मदा बांध के जल स्तर में 12 मीटर का इजाफा