मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi Gujarat assembly election
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (14:57 IST)

गुजरात के बारे में राहुल गांधी ने दिया यह बड़ा बयान

गुजरात के बारे में राहुल गांधी ने दिया यह बड़ा बयान - Rahul Gandhi Gujarat assembly election
नई दिल्ली। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेता नरेन्द्र पटेल के भाजपा में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपए की पेशकश किए जाने के दावे के एक दिन बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात अनमोल है और इसे कभी भी खरीदा नहीं जा सकता।
 
हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के कार्यकर्ता नरेंद्र पटेल ने शाम एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिये एक करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी। यह दावा करने से घंटों पहले वह ऐलान कर चुके थे कि वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
 
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा कि गुजरात अनमोल है। इसे कभी भी खरीदा नहीं गया। इसे कभी भी खरीदा नहीं जा सकता। इसे कभी भी खरीदा नहीं जा सकेगा। भारतीय जनता पार्टी ने नरेन्द्र पटेल के आरोपों को खारिज करते हुए इसे कांग्रेस के इशारे पर किया जाने वाला एक ‘नाटक’ करार दिया। भाजपा की गुजरात इकाई के प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि ‘सभी आरोप झूठे हैं। यह कांग्रेस के इशारे पर नरेन्द्र पटेल द्वारा किया गया नाटक है। (भाषा)