• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi fasting Congress leader,
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (16:39 IST)

उपवास से पहले कांग्रेस नेताओं ने उड़ाई छोले-भटूरे की दावत, फोटो वायरल

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति की अगुवाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अनशन से पहले पार्टी के स्थानीय नेताओं के एक रेस्त्रां में कथित तौर पर नास्ता करने की की फोटो को लेकर भाजपा ने जमकर खिल्ली उड़ाई है।

दिल्ली भाजपा के नेता हरीश खुराना ने ट्वीटर पर एक फोटो चस्पा की है जिसमें माकन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदरसिंह लवली और पूर्व मंत्री हारुन युसूफ एक रेस्त्रां में छोले भटूरे खाते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्विटर पर इस फोटो को डालते हुए लिखा कि पकड़े गए।

राहुल गांधी जी उपवास या उपहास। तीन घंटे भी बिना 'खाए' नहीं रह पाए। दलितों पर अत्याचार को लेकर इस अनशन में गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता मल्लिकाजुर्न खड़गे, पार्टी के संगठन प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत, दिल्ली प्रभारी महासचिव पीसी चाको, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और प्रदेश अध्यक्ष माकन समेत बडी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ और स्थानीय नेता हिस्सा ले रहे हैं।

भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने भी अनशन स्थल पर गांधी के पहुंचने को लेकर तंज कसते हुए ट्वीटर पर लिखा कि राहुलजी अगर लंच हो गया हो तो उपवास पर बैठ जाओ। उन्होंने कहा कि मैं यह जानना चाहूंगा कि कौन नेता यह कहेगा कि उसे उपवास पर बैठना है और वह उपवासस्थल पर दोपहर 12.45 तक नहीं पहुंचे। यह आपका तरीका है। निश्चित तौर पर आप देर से सो कर उठे।