मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi expressed grief over the Ankita murder case
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (15:39 IST)

उत्तराखंड हत्याकांड पर राहुल गांधी ने जताया दुख, बताया दिल दहलाने वाली घटना

उत्तराखंड हत्याकांड पर राहुल गांधी ने जताया दुख, बताया दिल दहलाने वाली घटना - Rahul Gandhi expressed grief over the Ankita murder case
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में एक लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और उत्तराखंड में एक लड़की की कथित हत्या की घटना पर दुख जताते हुए शनिवार को कहा कि इन मामलों ने सबका दिल दहला दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश तभी आगे बढ़ेगा, जब महिलाएं सुरक्षित होंगी।
 
इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं, उन्होंने सबका दिल दहला दिया है। भारत जोड़ो यात्रा में, मैं कई प्रतिभाशाली बच्चियों और युवतियों से मिल रहा हूं, उन्हें सुन रहा हूं। एक बात साफ है कि हमारा भारत तब ही आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी।
 
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में एक रिजॉर्ट से 5 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 19 वर्षीया अंकिता भंडारी का शव एक नहर से बरामद हुआ है। उसकी हत्या के आरोप में शुक्रवार को एक भाजपा नेता के रिजॉर्ट संचालक पुत्र और उसके 2 अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था।
 
पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भोगपुर क्षेत्र में वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी और वह 19 सितंबर से लापता थी। पिछले दिनों उत्तरप्रदेश में मुरादाबाद जिले के भोजीपुर इलाके की एक कथित सामूहिक बलात्कार पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह कथित तौर पर सड़क पर निर्वस्त्र स्थिति में दिखाई देती है।
 
पुलिस ने कहा कि घटना 1 सितंबर को भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी और पीड़िता के रिश्तेदार द्वारा 7 सितंबर को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड भाजपा ने की बड़ी कार्रवाई, रिसेप्शनिस्ट हत्याकांड में विनोद आर्य पार्टी से निष्कासित