गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi compared Prime Minister Narendra Modi to Ravana
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 9 अगस्त 2023 (13:21 IST)

no-confidence motion: राहुल गांधी ने रावण से की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना

Rahul Gandhi
no-confidence motion news: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहंकारी बताते हुए उनकी तुलना रावण से कर दी। उन्होंने कहा कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया बल्कि उसके अहंकार ने जलाया। रावण सिर्फ मेघनाथ और कुंभकर्ण की बात सुनता था, वहीं मोदी जी भी अमित शाह और अडाणी की बात ही सुनते हैं।
 
उन्होंने मणिपुर को लेकर सरकार और पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने मणिपुर को दो टुकड़ों में बांट दिया। मणिपुर को तोड़कर आपने वहां भारत माता की हत्या की है, हिन्दुस्तान की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हैं। 
मणिपुर दौरे के समय महिलाओं से हुई मुलाकात का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि राहत शिविर में मुझे एक महिला ने बताया कि उसके सामने उसके बेटे को गोली मार दी गई। पूरी रात वह अपने बेटे के शव के साथ रही। उसके बाद वह सिर्फ एक कपड़े में राहत शिविर में पहुंचा। वहीं दूसरी महिला का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि उससे उसके साथ हुए हादसे के बारे में पूछा तो वह बुरी तरह कांप उठी और बेहोश होकर गिर पड़ी। 
 
और क्या कहा राहुल गांधी ने.... 
  • मणिपुर में लोगों की हत्या कर आपने वहां मेरी मां (भारत मां) की हत्या की है। 
  • मैं मणिपुर गया, प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए। 
  • प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है। 
  • आप झूठ बोलते हैं, मैं झूठ नहीं बोलता।
  • हमें नफरत और अहंकार को मिटाना है। 
  • भाजपा के मित्रों को घबराने की जरूरत नहीं। आज मैं अडाणी पर नहीं बोलूंगा। 
  • आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोल रहा हूं। 
  • आप देशभक्त नहीं, देशद्रोही हैं। 
  • मेरे दिल में अहंकार था, भारत एक सेकंड में अहंकार को मिटा देता है।
  • हिंदुस्तान की सेना एक दिन में मणिपुर में शांति ला सकती है। आप उसका उपयोग नहीं कर रहे हो।
  • आप हिंदुस्तान के लोगों की आवाज नहीं सुनते हैं। 
    Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी: भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान क्रांतिकारी