सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, BJP, Women's Reservation Bill
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अगस्त 2018 (12:09 IST)

राहुल गांधी ने कहा, मैं भाजपा के साथ हूं...

राहुल गांधी ने कहा, मैं भाजपा के साथ हूं... - Rahul Gandhi, BJP, Women's Reservation Bill
लंदन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर भाजपा संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराना चाहेगी तो कांग्रेस खुशी-खुशी उनका साथ देगी। लंदन स्कूल ऑफ इकानॉमिक्स में एक परिचर्चा में 48 वर्षीय राहुल ने कहा कि उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजा है।


राहुल ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को संदेश भेजा है, जिस दिन वह महिला आरक्षण विधेयक पारित कराना चाहते हैं, पूरी कांग्रेस पार्टी भाजपा के साथ खुशी से सहयोग करेगी। राज्यसभा ने मार्च 2010 में महिला आरक्षण विधेयक पारित कर दिया था, लेकिन लोकसभा में यह अटक गया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मौके पर यह भी कहा कि पिछले कुछ दशकों में संसद में बहस का स्तर गिर गया है। उन्होंने कहा कि इसी संसद में 50 और 60 के दशक में चर्चा का स्तर ऊंचा था, लेकिन आज बहस का स्तर आप देखेंगे तो गुणवत्ता कम हो गई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सांसदों को कानून बनाने का अधिकार नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ सालों में अल्पसंख्यकों ने प्रगति की है। उन्होंने कहा कि अगर आप पिछले 70 साल में भारत के इतिहास को देखेंगे तो आप समझेंगे कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक आगे बढ़ने में सफल रहे हैं। राहुल ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक कारोबारी का पक्ष लेने का आरोप लगाया, जिसके पास विमान उत्पादन में कोई अनुभव नहीं था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी बनीं उत्तरप्रदेश की मतदाता, क्या डाल पाएंगी वोट...