• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks Modi on Currency ban
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (14:03 IST)

राहुल का बड़ा हमला, पेटीएम मतलब पे टू मोदी

राहुल का बड़ा हमला, पेटीएम मतलब पे टू मोदी - Rahul Gandhi attacks Modi on Currency ban
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी कड़ा नहीं मूर्खतापुर्ण फैसला है। उन्होंने पेटीएम की नई परिभाषा गढ़ते हुए इसे पे टू मोदी करार दिया। 
 
राहुल गांधी ने नोटबंदी के एक माह पूरा होने पर यहां संसद भवन परिसर में  विपक्षी दलों के सांसदों के साथ
'काला दिवस' मनाते हुए प्रदर्शन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक माह पहले प्रधानमंत्री ने विशेषज्ञों की राय लिए बिना खुद ही एक वित्तीय प्रयोग किया जिससे देश को जबरदस्त नुकसान हुआ है। गरीबों, किसानों और मजदूरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तथा इस निर्णय से बेरोजगारी बढ़ रही है।
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले को कुछ लोग साहसिक निर्णय बता रहे हैं लेकिन यह मूर्खतापूर्ण निर्णय 
है। यह बिना सोचे समझे लिया गया 'बेकार' निर्णय है।

राहुल ने कहा कि नोटबंदी से अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कैशलेस से केवल 4-5 कंपनियों को ही फायदा होगा। 
 
अमेठी से सांसद ने नोटबंदी को बेकार फैसला बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री संसद से क्यों भाग रहे हैं। वे सदन में आएं, हम उन्हें सब समझा देंगे। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर वोटिंग चाहते हैं।