गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks Amit Shah on Demonetisation
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 जून 2018 (14:37 IST)

राहुल गांधी का बड़ा हमला, अमित शाह के बैंक ने 5 दिन में बदले 750 करोड़ के पुराने नोट

राहुल गांधी का बड़ा हमला, अमित शाह के बैंक ने 5 दिन में बदले 750 करोड़ के पुराने नोट - Rahul Gandhi attacks Amit Shah on Demonetisation
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा प्रमुख अमित शाह पर बड़ा हमला करते हुए दावा किया कि अमित शाह जिस कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर हैं, उसने पांच दिन में 750 करोड़ के पुराने नोट बदल दिए। 
 
राहुल ने ट्वीट कर कहा, अमित शाहजी, डायरेक्टर अहमदाबाद जिला कोऑपरेटिव बैंक को बधाई। आपकी बैंक ने 5 दिन में 750 करोड़ रुपए के पुराने नोट बदलकर पहला पुरस्कार जीता है। 
 
इस ट्वीट में राहुल ने कहा कि नोटबंदी में लाखों भारतीय बर्बाद हुए ऐसे में इस उपलब्धि के लिए सलाम। ट्वीट में हैशटेग के साथ शाह ज्यादा खा गया भी लिखा गया है। 
 
साथ में एक फोटो भी पोस्ट की गई है जिसमें एक ओर लिखा गया है बैंक का डायरेक्टर जिसने सबसे ज्यादा बंद नोट इकट्ठा किए। दूसरी ओर लिखा गया है पार्टी अध्यक्ष जो नोटबंदी के बाद 81 प्रतिशत अमीर हुआ।
 
ये भी पढ़ें
वायुसेना दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार