राहुल गांधी की केन्द्र को नसीहत, कम कीमत पर उपलब्ध करवाएं स्वास्थ्य सेवाएं
Rahul Gandhi advice to Center Government: अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के सुल्तानपुर बाथरी में एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार को गरीब लोगों को बहुत कम लागत पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवानी चाहिए। राजस्थान कांग्रेस की सरकार ने ऐसा किया भी है।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश में बहुत सारे अस्पताल पूरी तरह कॉर्पोरेट मशीन के तौर पर काम कर रहे हैं। जो अच्छा ट्रेंड नहीं है। राष्ट्रीय स्तर पर हमें स्वास्थ्य सेवाओं के बारे अलग सोच की जरूरत है। केन्द्र सरकार को भी इस दिशा में काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इस दिशा में काम किया है। इसका राज्य के गरीब लोगों को काफी फायदा मिला है। इकरा अस्पताल, सुल्तान बाथरी के उद्घाटन कार्यक्रम में राहुल ने कहा यदि हम 2024 में सत्ता में आते हैं तो हम पूरे देश में इस तरह की पहल लागू करने का प्रयास करेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala