• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rafael deal Amit Shah Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (10:39 IST)

राफेल सौदे पर अमित शाह का राहुल पर पलटवार, देश का IQ आपसे ज्यादा तेज

राफेल सौदे पर अमित शाह का राहुल पर पलटवार, देश का IQ आपसे ज्यादा तेज - Rafael deal Amit Shah Rahul Gandhi
नई दिल्ली। राफेल लड़ाकू विमान सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मांग पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रमुख अमित शाह ने जेपीसी को 'झूठी पार्टी कांग्रेस' बताया और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का राष्ट्र को मूर्ख बनाने का झूठ स्पष्ट है। 
 
शाह ने ट्विटर पर दिए जवाब में गांधी के ट्वीट को टैग किया। शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अलग- अलग स्थानों पर विमान की कीमत अलग- अलग बताई है।
 
अपने ट्वीट में गांधी ने मोदी सरकार द्वारा किए गए राफेल सौदे का बचाव करने को लेकर वित्त मंत्री अरूण जेटली पर हमला किया था।
 
शाह ने ट्वीट किया, 'आपने राफेल की कीमत दिल्ली, कर्नाटक, रायपुर, हैदराबाद, जयपुर और संसद में अलग अलग बताई, जिससे देश को मूर्ख बनाने का आपका झूठ स्पष्ट है। लेकिन राष्ट्र का आईक्यू आपसे ज्यादा है।'
 
जीपीसी जांच की गांधी की मांग और 24 घंटे में जेटली को जवाब देने के व्यंगात्मक सुझाव पर शाह ने कहा, ' 24 घंटे क्यों जब आपके पास आपकी जेपीसी-झूठी पार्टी कांग्रेस है।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
रुपए में 23 पैसे की गिरावट, 70.82 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर