रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Three changes in September
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (09:46 IST)

सितंबर में होंगे यह तीन बड़े बदलाव, जानिए क्या होगा आप पर असर...

September
सितंबर माह में तीन बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जिसका आप पर सीधा असर होगा। आइए जानते हैं इन बड़े बदलावों के बारे में...
 
डाक विभाग के पूर्ण स्वामित्व वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) 1 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। यह देश का पहला ऐसा बड़ा बैंक होगा, जो लोगों घर पर बैंकिंग की सर्विस मुहैया कराएगा। बैंक जहां बचत खातों पर लगभग 4 फीसदी ब्याज देते हैं, वहीं डाक विभाग का पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट पर 5.5 फीसदी ब्याज देगा।
 
IRCTC की ओर से 1 सितंबर से ई-टिकट पर दी जाने वाली मुफ्त यात्रा बीमा की सुविधा को बंद करने जा रहा है। अब आपको बीमा सुविधा लेने के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
 
UIDAI ने आखिरकार फेस रेकग्निशन को चरणबद्ध तरीके से लाने की घोषणा कर दी है। फेस रेकग्निशन सत्यापन का एक अतिरिक्त माध्यम होगा। इसकी शुरुआत टेलीकॉम कंपनियों से होगी और यह 15 सितंबर से शुरू होगा।