गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Vijay Mallya
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 अगस्त 2018 (20:29 IST)

विजय माल्या को भगोड़ा अपराधी घोषित करने को लेकर 3 सितंबर को होगी सुनवाई

विजय माल्या को भगोड़ा अपराधी घोषित करने को लेकर 3 सितंबर को होगी सुनवाई - Vijay Mallya
मुंबई। विजय माल्या को आर्थिक भगोड़ा अपराधी घोषित करने को लेकर सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 3 सितंबर को तय की है। दरअसल 9,000 करोड़ रुपए के बैंक ऋण के कथित धोखाधड़ी के मामले में कुछ और लोगों ने खुद को पक्षकार बनाने का अनुरोध किया है जिसके मद्देनजर अदालत ने सुनवाई आगे बढ़ा दी है।
 
 
अधिकारियों ने बताया कि माल्या के परिवार के एक सदस्य सहित कम से कम 5 लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नए कानून के तहत उद्योगपति को आर्थिक भगोड़ा घोषित कराने के संबंध में मुकदमे के दस्तावेज अदालत से मांगे हैं। इसी कारण अदालत ने मामले की सुनवाई अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी है।
 
उन्होंने बताया कि विशेष अदालत के न्यायाधीश एमएस आजमी के आदेश के अनुसार मुकदमे की अगली सुनवाई 3 सितंबर को होगी। अदालत में सोमवार को पेश हुए माल्या के वकील ने कुछ और दस्तोवज की मांग की है। इसी अदालत ने 30 जून को एक नोटिस जारी कर माल्या को 27 अगस्त को उसके समक्ष पेश होने को कहा था। अदालत ने ईडी के आवेदन पर यह नोटिस जारी किया था।
 
केंद्रीय जांच एजेंसी ने 9,000 करोड़ रुपए के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में ताजा कार्रवाई के तौर पर माल्या की 12,500 करोड़ की संपत्ति तुरंत जब्त करने का भी अनुरोध किया है। इससे पहले अदालत ने माल्या के खिलाफ ईडी द्वारा दर्ज कराए गए 2 मामलों में गैरजमानती वारंट जारी किया था। (भाषा)