शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Qasim,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 5 अगस्त 2015 (19:17 IST)

पढ़े-लिखे परिवार से है पाकिस्तानी आतंकी कासिम उर्फ नावेद

पढ़े-लिखे परिवार से है पाकिस्तानी आतंकी कासिम उर्फ नावेद - Qasim,
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ काफिले पर हमले के बाद जीवित पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी ने अपनी पहचान पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी मोहम्मद नावेद उर्फ कासिम उर्फ उस्मान उर्फ कुरेशी के रूप में जाहिर की है। वह पढ़े-लिखे परिवार से है और उसके दो भाई व एक बहन है। यह आतंकी बार-बार अपना नाम और पहचान बदल रहा है। 
 
नावेद उर्फ कासिम एक महीने पहले कुपवाड़ा जिले के रास्ते कश्मीर घाटी में घुसा था लेकिन आगे रास्ता नहीं मिल पाने के कारण उसे वापस लौटना पड़ा था। 
 
पाकिस्तान के फैसलाबाद में गुलाम मुस्तफाबाद क्षेत्र के निवासी नावेद की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। उसका संबंध भरे-पूरे परिवार से है। नावेद के परिवार में दो भाई तथा एक बहन है। उसका एक भाई व्याख्याता है जबकि दूसरा भाई होजियरी की दुकान चलाता है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के संयुक्त पूछताछ केन्द्र में सवाल-जवाब के दौरान उसने बताया कि शुरुआत में उसने एक महीने पहले कश्मीर घाटी में प्रवेश का प्रयास किया था लेकिन गाइड उन्हें लेने नहीं आया और उसे वापस लौटना पड़ा।
 
नावेद ने बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में मारे गए साथी आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के भवालपुर निवासी नोमान उर्फ मोमिन के रूप में की है।
 
उन्होंने बताया कि इन दोनों आतंकवादियों ने उधमपुर में सिमरौली के निकट बीएसएफ के काफिले पर हमला किया जिसमें दो कांस्टेबल मारे गए। जवाबी कार्रवाई में नोमान मारा गया जबकि नावेद भागने में सफल रहा था लेकिन जल्दी ही ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। 
 
पकड़े जाने पर जब उससे पूछा गया कि क्या वह सीमा पर तार काटकर घुसा है? उसने कहा कि सीमा पर भारतीय सेना तैनात है, यदि तार काटकर घुसते तो आर्मी हमें कहां छोड़ती..मार डालती..। उसने बताया कि जंगल-जंगल होते हुए भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे।
 
उसने बताया कि पाकिस्तान से रवाना हुए हमें 10 से 12 दिन हुए हैं। हम लोग राजोरी इलाके से 2 दिन पूर्व ही भारत में आए थे। 
 
यह पूछने पर कि तुम्हारा असली मकसद क्या था? इस पाकिस्तानी आतंकी ने बताया कि मुझे नहीं मालूम है कि क्या करना है। नावेद ने बताया कि वे अपने साथ खाने का सामान नहीं लेकर आए थे, जिस घर में पनाह लेते थे, वहीं खाना खा लेते थे। सुरक्षा बल पाकिस्तान के इस आंतकी को पूछताछ के लिए जम्मू लेकर गए हैं। (वेबदुनिया/भाषा)