शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pulwama attack defence minister to meet today with three services chiefs and defence attaches
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (08:46 IST)

Pulwama attack : रक्षामंत्री की सेना प्रमुखों के साथ बैठक, बनेगा पाक में छिपे आतंकियों के सफाए का प्लान

Pulwama attack : रक्षामंत्री की सेना प्रमुखों के साथ बैठक, बनेगा पाक में छिपे आतंकियों के सफाए का प्लान - pulwama attack defence minister to meet today with three services chiefs and defence attaches
नई दिल्ली। पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद उपजीं सुरक्षा चुनौतियों को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुख सोमवार को 42 देशों में तैनात भारत के ‘डिफेंस अताशे’ के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 
 
‘डिफेंस अताशे’ विदेश में भारतीय दूतावास से जुड़े वे अधिकारी होते हैं, जो रक्षा से जुड़े मामलों को देखते हैं। ये सिर्फ उन्हीं देशों में होते हैं, जिनसे हमारे सैन्य ताल्लुकात हैं।
 
‘डिफेंस अताशे’ की दो दिन तक चलने वाली यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है।
 
हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सुरक्षाबलों को इस हमले का जवाब देने के लिए खुली छूट दे दी गई है।
 
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि बैठक में पाकिस्तान सीमा पर हालात समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा सरकार कुछ अहम सुरक्षा चुनौतियों को लेकर ‘डिफेंस अताशे’ से प्रतिक्रिया लेगी। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तैनात भारत के ‘डिफेंस अताशे’ भी इस बैठक में शिरकत करेंगे।
 
सूत्रों के अनुसार बैठक में भारत-चीन सीमा की स्थिति के साथ-साथ भारत के पड़ोस से जुड़े भू-रणनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा संभव है।
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया बिना परमाणु बम के 'आर्थिक महाशक्ति' बन सकता है : डोनाल्ड ट्रंप