रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. puducherry kiran bedi asks aiadmk mla to wrap up speech gandhi jayanti
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018 (18:21 IST)

जब मंच पर किरण बेदी को आया गुस्सा, विधायक से कहा- चले जाइए यहां से

जब मंच पर किरण बेदी को आया गुस्सा, विधायक से कहा- चले जाइए यहां से - puducherry kiran bedi asks aiadmk mla to wrap up speech gandhi jayanti
पुडुचेरी में गांधी जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उपराज्यपाल किरण बेदी और एक एआईडीएमके विधायक के बीच कहासुनी हो गई। बेदी और विधायक के बीच हुई इस बहस का वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किरण बेदी गुस्से में हैं और विधायक से कह रही हैं कि कृपया यहां से चले जाएं।

#WATCH Verbal spat on stage between Puducherry Governor Kiran Bedi and AIADMK MLA A Anbalagan at a government function. The argument reportedly broke out over duration of MLA's speech pic.twitter.com/bptFSr80nC
इसके बाद AIDMK विधायक ए अनबलगन ने दो बार किरण बेदी से 'प्लीज गो' कहा। विधायक ने जब बेदी से प्लीज गो कहा तो वहां मौजूद कई लोगों ने तालियां भी बजाईं। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
 
खबरों के अनुसार खुले में शौच से मुक्त राज्य घोषित करने के लिए पुडुचेरी में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। भाषण के दौरान विधायक का माइक बंद हो गया जिसमें वे पुडुचेरी प्रशासन की आलोचना कर रहे थे। विधायक का आरोप है कि किरण बेदी के कहने पर उनका माइक बंद किया गया। इस पर विधायक भड़क गए। विवाद होने के कारण विधायक ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। 
 
बेदी ने किया ट्वीट : हालांकि इस मामले के बाद किरण बेदी ने ट्वीट कर कहा कि 'एक विधायक का बोलने के दौरान माइक बंद हो गया था, जबकि उनसे छोटे भाषण की गुजारिश की गई थी लेकिन उन्होंने अपील को नहीं माना, जिसके बाद वे भड़क गए। पुडुचेरी को ओडीएफ बनाने की दिशा में काम करने वालों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  (Photo and Video Courtesy: ANI Twitter)
ये भी पढ़ें
विवेक तिवारी हत्याकांड : चश्मदीद सना ने बताई घटना की रात की 'कहानी'