शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PSE, EPFO, EPFO fund
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (22:12 IST)

बड़े सार्वजनिक उपक्रमों की निगाह ईपीएफओ के कोष पर

EPFO fund । बड़े सार्वजनिक उपक्रमों की निगाह ईपीएफओ के कोष पर - PSE, EPFO, EPFO fund
हैदराबाद। देश के कई बड़े सार्वजनिक उपक्रम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से कोष पाने की उम्मीद कर रहे हैं। ईपीएफओ के पास बड़ी मात्रा में नकदी है। श्रममंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवा को यह बात कही।
 
मंत्री ने इस बात को स्वीकार किया कि नोटबंदी के बाद बैंक ब्याज दरों में गिरावट के मद्देनजर ईपीएफओ भी अपने निवेश पर बेहतर प्रतिफल की तलाश में है। दत्तात्रेय ने कहा कि बैंकों की ब्याज दर में कमी के बाद ईपीएफओ को भी अपने निवेश के तरीके की रणनीति में बदलाव करना पड़ रहा है, ताकि इस कोष के अंशधारकों को बेहतर ब्याज दिया जा सके।
 
ईपीएफओ ने हाल में इस साल के लिए 8.65 प्रतिशत की ब्याज दर की घोषणा की है। ईपीएफ अंशधारकों को 2014-15 में और 2015-16 में 8.80 प्रतिशत का ब्याज मिला था।
 
दत्तात्रेय ने कहा कि फिलहाल ईपीएफओ अपने निवेश योग्य कोष का 20 प्रतिशत केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों में निवेश कर सकता है। इस साल निवेश योग्य कोष करीब 1.3 लाख करोड़ रुपए है। मंत्रालय इसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने पर विचार कर रहा है।
 
दत्तात्रेय ने कहा, हम गंभीरता से इस पर विचार कर रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के कई उपक्रमों को निवेश की जरूरत है। हम उनमें अधिक निवेश कर सकते हैं। भविष्य में हम अपनी प्राथमिकता बदल सकते हैं। हम केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों पर अधिक ध्यान देंगे। (भाषा)