सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Protest in PoK against Pakistan
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 अगस्त 2016 (11:36 IST)

पीओके में पाक के खिलाफ प्रदर्शन, बलूच नेता ने किया मोदी का समर्थन...

पीओके में पाक के खिलाफ प्रदर्शन, बलूच नेता ने किया मोदी का समर्थन... - Protest in PoK against Pakistan
कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का असर पीओके में दिखाई दिया। यहां हजारों लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी सेना को गिलगिट छोड़ने की मांग की। इतना ही नहीं बलूच नेता बुगती ने तो पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हुए उनसे पीओके में हस्तक्षेप करने की गुजारिश भी की। 
 
गिलगिट-बाल्टिस्‍तान में पाकिस्‍तान और पाक पुलिस के अत्‍याचारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हजारों की संख्‍या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए और नारेबाजी की। 
 
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में वे पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते दिख रहे हैं। उनकी मांग है कि पाकिस्तानी सेना जल्द से जल्द बाल्टिस्तान की धरती छोड़ दें ताकि वह स्वतंत्र भारत में आजादी से रह सकें।
 
उल्लेखनीय है कि कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का हिस्सा है। हम संविधान के दायरे में रहकर इस समस्या का समाधान करेंगे लेकिन देश की अखंडता से कोई समझौता नहीं करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
हिन्दी निबंध : भारतीय स्वतंत्रता दिवस