गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi Vadra
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जून 2019 (07:12 IST)

इच्छामृत्यु की मांग कर रहे पिता की सहायता के लिए प्रियंका ने BJP सरकार से की अपील

Priyanka Gandhi। इच्छामृत्यु की मांग कर रहे पिता की सहायता के लिए प्रियंका ने BJP सरकार से की अपील - Priyanka Gandhi Vadra
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार से अपील की कि अपनी बेटी का इलाज नहीं करा पा रहे पिता की तत्काल मदद की जाए।
 
एप्लास्टिक एनीमिया से जूझ रही बच्ची के पिता ने इलाज नहीं हो पाने की स्थिति में अपने परिवार के लिए कथित तौर पर इच्छामृत्यु की मांग की है।
 
प्रियंका ने ट्वीट किया कि ललिता के परिवार को इलाज के लिए हरसंभव मदद मिलनी चाहिए। यह बेहद शर्मनाक है कि किसी को इस कारण इच्छामृत्यु की मांग करने की जरूरत पड़ रही है कि वह पैसे की कमी के कारण इलाज नहीं करा सकता। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार से परिवार की तत्काल मदद करने की अपील करती हूं।