शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the newly constructed Circuit House near Somnath Temple in Gujarat
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (19:31 IST)

PM मोदी करेंगे नए सर्किट हाउस का उद्घाटन, लोगों को मिलेंगी यह सुविधाएं...

PM मोदी करेंगे नए सर्किट हाउस का उद्घाटन, लोगों को मिलेंगी यह सुविधाएं... - Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the newly constructed Circuit House near Somnath Temple in Gujarat
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर के निकट नवनिर्मित सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे। इस नए सर्किट हाउस का निर्माण 30 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।

यह जानकारी बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी। पीएमओ ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री 21 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा। पीएमओ के मुताबिक, इस नए सर्किट हाउस का निर्माण 30 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है और यह सोमनाथ मंदिर के निकट स्थित है।

इस सर्किट हाउस में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें वीआईपी और डीलक्स कमरे, सम्मेलन कक्ष और सभागृह शामिल हैं। पीएमओ ने कहा कि कमरों की बनावट ऐसी है कि वहीं से लोग समुद्र का नजारा भी देख सकते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दुल्हन ने पति को दी नींद की गोली, नकदी और गहने लेकर हुई फरार