गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi Whatsapp BJP worker
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (13:07 IST)

व्हाट्‍सएप पर वायरल हुआ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातचीत का ऑडियो

व्हाट्‍सएप पर वायरल हुआ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातचीत का ऑडियो - Prime Minister Narendra Modi Whatsapp BJP worker
नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद भी भाजपा कार्यकर्ताओं के लगातार संपर्क में रहते हैं। ऐसा ही प्रधानमंत्री का कार्यकर्ता के साथ बातचीत का ऑडियो व्हाट्‍सएप पर वायरल हो रहा है। 
 
गोहिल परिवार के लिए दीपावली की शाम यादगार बन गई। उनका परिवार तब से सातवें आसमान पर है। गोपालभाई गोहिल का परिवार इस बात को भूल नहीं पा रहा कि दिवाली की रात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था। गुजरात के वड़ोदरा में रहने वाले गोहिल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 अक्टूबर की शाम को फोन किया।
 
देश के प्रधानमंत्री का फोन आते ही उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके पैर अब जमीन पर नहीं बल्कि आसमान में है और वह उड़ रहे हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गोहिल के बीच हुई बातचीत की एक ऑडियो व्हाट्‍सएप पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
 
इस ऑडियो क्लिप में मोदी, गोहिल और उनकी पत्नी से लगभग 10 मिनट तक बात करते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि दोनों के बीच बातचीत गुजराती में हुई। यह बातचीत इसलिए भी यूनिक है क्योंकि इसमें प्रधा‍नमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोहिल से बतौर प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक मित्र की तरह बात की।