शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi's address in Kashi
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 जुलाई 2018 (17:46 IST)

काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन

Kashi
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वांचल के दो दिनी दौरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चार साल में केंद्र सरकार ने दसियों करोड़ का निवेश किया है।

 
उन्होंने कहा कि लखनऊ में सरकार बनी तो काशी का विकास तेज हुआ। पहले की सरकारों ने काशी के विकास में रुकावट पैदा की है। उन्होंने कहा कि पूर्वी हिस्से पर केंद्र सरकार का ज्यादा ध्यान है। उन्होंने कहा कि बनारस अब हेल्थ हब के रूप में उभर रहा है। बीएचयू अब चिकित्सा के क्षेत्र में पहचान बना रहा है। पर्यटन के क्षेत्र में काशी तेजी से उभरा है। चार साल पहले काशी संकट में थी। गंगाजी का प्रवाह भी संकट में था।
ये भी पढ़ें
नवाज शरीफ और मरियम बी क्लास के कैदी, मिल सकता है पढ़ाने का काम