शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ayodhya verdict पर पीएम मोदी बोले, हार-जीत के तौर पर नहीं देखें सुप्रीम कोर्ट का फैसला
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2019 (14:20 IST)

Ayodhya verdict पर पीएम मोदी बोले, हार-जीत के तौर पर नहीं देखें सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Ayodhya case | Ayodhya verdict पर पीएम मोदी बोले, हार-जीत के तौर पर नहीं देखें सुप्रीम कोर्ट का फैसला
नई दिल्ली। अयोध्या भूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अदालत के फैसले को किसी की हार या जीत के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की भी अपील की।

मोदी ने फैसला आने के बाद कई ट्वीट कर कहा, 'देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में आम लोगों के विश्वास को और मजबूत करेगा।'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि न्याय के मंदिर (उच्चतम न्यायालय) ने दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान कर दिया। मोदी ने देशवासियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने कहा कि राम भक्ति हो या रहीम भक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारत भक्ति की भावना को सशक्त करने का है। देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें। 
ये भी पढ़ें
अयोध्या के फैसले पर क्यों राजीव गांधी और कांग्रेस को कोस रहे हैं ओवैसी?