• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi congratulated Vladimir Putin on being re-elected as the President of Russia
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 18 मार्च 2024 (19:59 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को दी बधाई, राष्ट्रपति चुनाव में हासिल की रिकॉर्ड जीत

Narendra Modi_Vladimir Putin
Prime Minister Narendra Modi congratulated Vladimir Putin : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को फिर से रूस का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर व्लादिमीर पुतिन को बधाई दी और कहा कि वह आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच समय की कसौटी पर खरी उतरी विशेष एवं विशेषाधिकृत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
 
पुतिन के समर्थन में लगभग 88 प्रतिशत वोट पड़े : रूस में राष्ट्रपति पद के लिए रविवार को संपन्न हुए एकतरफा चुनाव के शुरुआती रुझान के अनुसार, सत्ता पर करीब 25 साल से काबिज राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 88 प्रतिशत वोट मिले हैं। रूस के केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान समाप्त होने पर 24 प्रतिशत क्षेत्रों में मतों की गिनती के शुरुआती रुझानों से पता चला कि पुतिन के समर्थन में लगभग 88 प्रतिशत वोट पड़े।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, व्लादिमीर पुतिन को रूसी संघ के राष्ट्रपति के रूप में उनके पुन: निर्वाचन पर हार्दिक बधाई। मैं आने वाले वर्षों में भारत और रूस के बीच समय की कसौटी पर खरी उतरी विशेष एवं विशेषाधिकृत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।
सार्वजनिक आलोचना की नहीं थी अनुमति : रूस में तीन दिवसीय राष्ट्रपति चुनाव शुक्रवार को बेहद नियंत्रित माहौल में शुरू हुआ, जहां पुतिन या यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर उनकी सार्वजनिक आलोचना की अनुमति नहीं थी। पुतिन के सबसे मुखर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एलेक्सी नवलनी की पिछले महीने आर्कटिक जेल में मौत हो गई और उनके अन्य आलोचक या तो जेल में हैं या निर्वासन में हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Electoral Bonds पर सोशल मीडिया पोस्ट से गुस्साए CJI चंद्रचूड़, कहा- हमारे कंधे काफी चौड़े