शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi attends Bihu program at Minister Sarbananda Sonowal's residence
Written By
Last Updated : रविवार, 24 अप्रैल 2022 (00:28 IST)

प्रधानमंत्री मोदी सोनोवाल के आवास पर 'बिहू कार्यक्रम' में हुए शामिल

प्रधानमंत्री मोदी सोनोवाल के आवास पर 'बिहू कार्यक्रम' में हुए शामिल - Prime Minister Modi attends Bihu program at Minister Sarbananda Sonowal's residence
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल द्वारा यहां उनके आवास पर आयोजित रोंगाली बिहू कार्यक्रम में शामिल हुए।

मोदी ने एक घंटे से अधिक समय तक असम के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बिहू नृत्य और लोक नृत्य के अलावा अन्य कार्यक्रमों का आनंद लिया। उन्होंने कलाकारों और अन्य मेहमानों से बातचीत भी की। रोंगाली बिहू, जो असमिया नववर्ष के साथ पड़ता है, 14 अप्रैल से एक सप्ताह के लिए मनाया जाता है।

सोनोवाल के आवास पर आयोजित बिहू कार्यक्रम में मोदी की उपस्थिति मायने रखती है। सोनोवाल ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह असम के लोगों और उनकी संस्कृति के प्रति मोदी के प्रेम को दर्शाता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, मैं बिहू कार्यक्रम में शामिल होकर आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री का आभारी हूं। पिछले आठ वर्ष में असम और पूर्वोत्तर के समग्र विकास में उनकी रुचि और पहल अभूतपूर्व है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और नागेंद्र सिंह तोमर के अलावा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भी शिरकत की।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर