गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. price of coronavirus vaccine in india
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (17:09 IST)

कितने दिन में प्रभावी होगी Corona Vaccine, कीमत भी जान लीजिए...

कितने दिन में प्रभावी होगी Corona Vaccine, कीमत भी जान लीजिए... - price of coronavirus vaccine in india
नई दिल्ली। भारत में 16 जनवरी से कोरोनावायरस टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। इस बीच, भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने न सिर्फ वैक्सीन की कीमत के बारे में बताया है, बल्कि यह भी बताया है कि आखिर यह वैक्सीन कितने दिन बाद असर करेगी। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सबसे सस्ती वैक्सीन भारत की ही होगी, जिसके 2 डोज की कीमत 412 रुपए होगी। इसके साथ ही सबसे महंगी वैक्सीन मॉर्डना की होगी, जिसके दो डोज की कीमत 4600 से 5400 रुपए होगी। 
 
मंत्रालय के मुताबिक फाइजर वैक्सीन की दो डोज 2800 रुपए में मिलेगी, जबकि रूसी वैक्सीन के 2 डोज 1468 रुपए में मिलेंगे। 
 
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वैक्सीन के 2 डोज के बीच 28 दिन का अंतर होगा, जबकि टीकाकरण का असर दूसरे डोज के 14 दिन बाद दिखाई देगा। 
 
उल्लेखनीय है कि भारत में पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगाई जाएगी, इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।