मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Live : Maharashtra में बड़े राजनीतिक उलटफेर पर शिवसेना-एनसीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 नवंबर 2019 (13:54 IST)

Live : Maharashtra में बड़े राजनीतिक उलटफेर पर शिवसेना-एनसीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Sharad Pawar | Live : Maharashtra में बड़े राजनीतिक उलटफेर पर शिवसेना-एनसीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में देवेन्द्र फडणवीस-अजित पवार की सरकार बनने पर एनसीपी और शिवसेना संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इसमें शरद पवार के साथ ही उद्धव ठाकरे भी मौजूद हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद हैं। वायबी चव्हाण सेंटर में हो रही इस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस मौजूद नहीं है।

10 से 11 विधायकों को शरद पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेकर आए और उन्हें पत्रकारों के सामने पेश किया। शरद पवार ने कहा कि विधायकों को धोखे में रखा गया और कहा गया कि राज्यपाल के साथ बैठक है।

शरद पवार ने कहा कि बहुमत साबित होने तक हम साथ में हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी विधायक संदीप क्षीरसागर ने कहा कि हमें बैठक के लिए बुलाकर ले जाया गया। शरद पवार ने कहा कि हमारे पास नंबर है। हम सरकार बना सकते हैं। फडणवीस सरकार नहीं बना पाएंगे।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र के नाम पर खेल चल रहा है। सारा देश यह खेल देख रहा है। ये सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। शिवसेना जो करती है, खुलेआम करती है। शिवसेना सीधी-सीधी बात करती है। हमने जनादेश का आदर किया है।
 
 शरद पवार ने कहा कि ‍अजित के साथ गए विधायक मेरे साथ हैं। राजेन्द्र सिंघले सुबह राजभवन गए थे, वे शरद पवार के साथ आए। विधायकों को सुबह शपथ लेने का अंदाजा नहीं था। हमें जो एक्शन लेना होगा वह लेंगे।
अजित पवार कुछ विधायकों को लेकर राज्यपाल भवन पहुंचे थे। कुछ विधायकों ने कहा हमें यहां लाया गया है। सुबह-सुबह शपथग्रहण से हैरानी हुई। भाजपा के सरकार बनाने के हम सख्त विरोधी हैं।

बीजेपी को समर्थन का फैसला अजित का है। एनसीपी अजित के साथ नहीं है। हमें जो एक्शन लेना होगा, वह लेंगे।  शरद पवार ने कहा 156 विधायकों का समर्थन हमें मिला था। तीन दलों ने सरकार बनाने फैसला किया।