शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. president's rule in arunachal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 17 फ़रवरी 2016 (15:20 IST)

अरुणाचल में कैबिनेट ने की राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश

अरुणाचल में कैबिनेट ने की राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश - president's rule in arunachal
सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई और राज्य में राजनीतिक संकट खड़ा होने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को बैठक के बाद अरुणाचल प्रदेश में लगे राष्ट्रपति शासन को खत्म करने की सिफारिश की है।
भाजपा समर्थित कांग्रेस के बागी नेता खलिको पुल ने सरकार बनाने का दावा पेश करने का फैसला लिया है।
 
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था, जिसके बाद आगे सिफारिश की गई है। इसके पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कांग्रेस की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उसने राज्यपाल जेपी राजखोवा को नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने से रोकने की मांग की थी।
 
कोर्ट ने अरुणाचल मामले में वर्तमान स्थिति कायम रखने का भी आदेश देने से इनकार किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की अटकलें तेज हो गई हैं। (भाषा)