गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. President pranab mukherjee convoy accident
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (13:06 IST)

राष्ट्रपति मुखर्जी के काफिले की गाड़ी गड्‍ढे में गिरी

राष्ट्रपति मुखर्जी के काफिले की गाड़ी गड्‍ढे में गिरी - President pranab mukherjee convoy accident
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग से बागडोगरा जाते समय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले की एक कार शुक्रवार को गड्‍ढे में गिर गई, जिससे छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि मुखर्जी 12 से 15 जुलाई तक पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार काफिले के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी साथ में थी। उनके साथ राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी, बेटा अभिजित भी ममता के साथ थे। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय दुर्घटना हुई उस समय राष्ट्रपति का काफिला सोनादा से गुजर रहा था।
 
बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से एक मोड़ पर कार गड्‍ढे में जा गिरी। सभी सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भेज दिया गया है। इस बीच, राष्ट्रपति भवन की ओर से भी ट्‍वीट कर इस हादसे की जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति पूरी तरह सु‍रक्षित हैं। 
 
ये भी पढ़ें
उन्हें इस्लामी आतंकी मत कहिए, वे अल्लाह के सिपाही हैं...