• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. President election: Meera Kumar to file nomination today
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 28 जून 2017 (12:30 IST)

राष्‍ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार ने भरा नामांकन, रामनाथ कोविंद से होगा मुकाबला...

राष्‍ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार ने भरा नामांकन, रामनाथ कोविंद से होगा मुकाबला... - President election: Meera Kumar to file nomination today
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद की विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कांग्रेस और विपक्ष के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। मीरा कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद थे।
 
संसद भवन में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के समय राकांपा नेता शरद पवार और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी नेता मौजूद थे।
 
सोनिया गांधी और कांग्रेस तथा विपक्ष के अन्य शीर्ष नेताओं ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और उनके नामांकन का समर्थन किया।

नामांकन भरने से पहले मीरा कुमार ने अपने पिता बाबू जगजीवन राम को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले को दलित बनाम दलित की लड़ाई कहना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि मैं जाति नहीं विचारधारा के आधार पर चुनाव लड़ रही हूं। 

राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार को 16 विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है। इस चुनाव में उनका सीधा मुकाबला राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से होगा।                     
                  
 
साबरमती आश्रम से शुरू करेंगी चुनाव प्रचार : मीरा कुमार अपना चुनाव प्रचार अभियान साबरमती आश्रम से शुरु करेंगी। उन्होंने कहा कि वह न्याय और समानता के मूल्यों में विश्वास रखती हैं। उन्‍होंने उन सभी दलों का आभार जताया जिन्होंने उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन किया है।