• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. President and Prime Minister extended New Year greetings
Last Modified: बुधवार, 1 जनवरी 2025 (10:53 IST)

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं - President and Prime Minister extended New Year greetings
New Year greetings from President: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति मुर्मू ने देशवासियों से भारत तथा विश्व के लिए अधिक समावेशी, बेहतर और उज्जवल भविष्य के निर्माण के वास्ते मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराने पर जोर दिया।
 
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। वर्ष 2025 सभी के लिए खुशियां, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए। इस अवसर पर, आइए हम भारत और विश्व के लिए एक उज्जवल, अधिक समावेशी और बेहतर भविष्य बनाने के उद्देश्य से मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं।
 
क्या कहा मोदी ने : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अंतहीन आनंद लेकर आए। सभी को बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।
 
मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि सभी को आंग्ल नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि यह वर्ष सभी प्रदेश एवं देशवासियों के जीवन में अनंत खुशियां, सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आए एवं सभी का जीवन मंगलमय हो। आइए, इस नव वर्ष पर हम सभी अपने सामर्थ्य से विकसित मध्यप्रदेश के ध्येय को प्राप्त करने का संकल्प लें।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala