• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. pregnant women asks question to Menka Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 14 अगस्त 2016 (14:44 IST)

मातृत्व अवकाश पर गर्भवती महिलाओं का मेनका से सवाल...

मातृत्व अवकाश पर गर्भवती महिलाओं का मेनका से सवाल... - pregnant women asks  question to Menka Gandhi
नई दिल्ली। राज्यसभा के मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह किए जाने संबंधी विधेयक को पारित किए जाने के 1 दिन बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के मेल इनबॉक्स में उन लोगों के 200 से अधिक सवालों की बाढ़ आ गई, जो आने वाले दिनों में माता-पिता बनने जा रहे हैं।
 
गर्भवती महिलाओं, भावी पिता और गोद लेने वाली महिलाओं ने मंत्री से यह जानना चाहा कि क्या पिछले सप्ताह ऊपरी सदन में पारित विधेयक से उनको कोई फायदा होगा? मातृत्व लाभ संशोधन विधेयक-2016 को मानसून सत्र के आखिरी दिन पारित किया गया। वैसे उस दिन लोकसभा की कार्यवाही सूची में यह विधेयक शामिल नहीं था।
 
मेनका गांधी ने अपनी निराशा जताई और कहा कि यह हमारे लिए घोर निराशा और गुस्से की बात है कि यह विधेयक लोकसभा में नहीं आया। ऐसे में हमें शीतकालीन सत्र का इंतजार करना होगा। उधर माता-पिता ने मंत्री को इस विधेयक के बारे में जानकारी पाने और अपनी चिंताओं को साझा करने के लिए मेल भेजना शुरू कर दिया।
 
एक गर्भवती महिला ने मेनका गांधी को लिखा कि मैं 8 महीने की गर्भवती हूं और मुझे 5 सितंबर 2016 से मातृत्व अवकाश की जरूरत है। जब मैंने अपनी कंपनी से मातृत्व अवकाश के लाभ के लिए कहा तो कंपनी के प्रबंधन ने जवाब दिया कि यह विधेयक पारित नहीं हुआ है। मुझे यह भी बताया गया कि पारित होने के बाद यह मार्च 2017 से अमल में आएगा। 
 
एक अन्य ई-मेल में कहा गया है कि मेरी पत्नी को बच्चा होने वाला है। ऐसे में यह जानने का इच्छुक हूं कि इस विधेयक को कब लागू किया जा रहा है? (भाषा)
ये भी पढ़ें
OMG! कमर तक पानी में मगरमच्छों के बीच से स्कूल जाते हैं बच्चे