शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Praveen Togadia, Vishwa Hindu Parishad,
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जनवरी 2018 (15:10 IST)

तोगड़िया भी गरजे, पद्मावती हिन्दुओं का स्वाभिमान

तोगड़िया भी गरजे, पद्मावती हिन्दुओं का स्वाभिमान - Praveen Togadia, Vishwa Hindu Parishad,
जयपुर। विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि पद्मावती सिर्फ राजपूतों का मामला नहीं है, यह समूचे हिन्दुओं के स्वाभिमान का प्रश्न है।  तोगड़िया ने सोमवार को जयपुर में कहा कि पद्मावती विवाद सिर्फ राजपूतों का प्रश्न नहीं है, बल्कि सभी जाति के हिन्दुओं के स्वाभिमान का प्रश्न है। क्योंकि जौहर में सभी हिंदू जातियों की महिलाओं ने बलिदान दिया था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फिल्म 'पद्मावत' पर ऑर्डिनेंस लाएं, नहीं तो जनता कर्फ्यू लगाएंगे। उन्होंने कहा कि जब जलीकट्‍टू पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक के आदेश दिए थे तब केंद्र सरकार ने हिंदुओं के स्वाभिमान के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ ऑर्डिनेंस पास किया था। ऐसे में मेरी प्रधानमंत्री से मांग है कि केंद्र सरकार पद्मावत फिल्म के रिलीज संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ ऑर्डिनेंस लाकर हिंदुओं के स्वाभिमान की रक्षा करे। 
ये भी पढ़ें
देश में कुल संपदा का 73 प्रतिशत 1 प्रतिशत अमीरों की जेब में