• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Powder found in UP assembly
Written By
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (10:19 IST)

यूपी विधानसभा में मिले पावडर पर बवाल, आगरा लैब में नहीं हुई थी जांच

यूपी विधानसभा में मिले पावडर पर बवाल, आगरा लैब में नहीं हुई थी जांच - Powder found in UP assembly
लखनऊ। यूपी विधानसभा में मिले पावडर के विस्फोटक होने संबंधी सवाल पर बवाल मच गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने गत 12 जुलाई को राज्य विधानसभा में मिले सफेद पाउडर के विस्फोटक पीईटीएन नहीं होने संबंधी आ रही खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि इसे जांच के लिए आगरा फारेंसिक लैब भेजा ही नहीं गया।
 
सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि लखनऊ के फारेंसिक लैब की प्रारम्भिक जांच में इस पाउडर के शक्तिशाली विस्फोटक पीईटीएन होने की पुष्टि हुई थी लेकिन अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है। इसी बीच, खबरें आने लगीं कि पाउडर को आगरा के फारेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया था, जहां उसके पीईटीएन होने की पुष्टि नहीं हुई। प्रवक्ता का कहना था कि जब जांच के लिये आगरा भेजा ही नहीं गया तो रिपोर्ट का सवाल कहां उठता है।
 
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी कर रही है। वह अपने स्तर से दिल्ली के आधुनिकतम लैब में इसकी जांच करवा सकती है। अंतिम रिपोर्ट आने का इंतजार करना चाहिए।
 
गौरतलब है कि गत 12 जुलाई को सदन के अंदर सपा विधायकों के बैठने के स्थान पर एक सीट के कुशन के नीचे सफेद पाउडर पाया गया था। जिसे पुलिस ने तत्काल फारेंसिक लैब, लखनऊ जांच के लिये भेज दिया था। 
14 जुलाई की सुबह जांच की प्रारम्भिक रिपोर्ट में इसे शक्तिशाली विस्फोटक पीईटीएन बताया गया था। उसके बाद शासन-प्रशासन में हडकंप मच गया।
 
विधानभवन के सैकड़ों पास निरस्त कर दिए गए। सुरक्षा कडी कर दी गई। आने जाने वालों के ऊपर नजर रखी जाने लगी। विधान भवन के परिसर में एटीएस की क्विक रिस्पांस टीम तैनात कर दी गई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
तिलक के पड़पोते के खिलाफ बलात्कार का मामला