• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. POK Will Merge With India after Some Time
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (16:46 IST)

कुछ ही दिनों POK भारत में मिल जाएगा, पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह के ऐलान से पाकिस्तान की उड़ी नींद

VK singh
Photo : Twiiter (x)
VK singh on POK: सरकार में केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह  के एक बयान से पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) कुछ समय बाद अपने आप भारत में विलय हो जाएगा। गौरतलब है कि इसके पहले भारत के विदेश मंत्री ने भी इसी मुद्दे को लेकर बयान दिया था।
वीके सिंह ने कहा, ‘जी-20 बैठक अभूतपूर्व रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपना लोहा मनवा दिया। जी-20 समूह में विश्व के सभी शक्तिशाली देश शामिल हैं। सभी देशों ने भारत की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।’

बता दें कि जनरल वीके सिंह ने यह टिप्पणी तब की है जब उनसे पूछा गया कि पीओके के लोगों की मांग है, क्षेत्र का भारत में विलय किया जाना चाहिए और इस मुद्दे पर भाजपा का रुख क्या है? सिंह के इस बयान के बाद पाकिस्‍तान में हलचल है। मोदी सरकार द्वारा कश्‍मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्‍तान में पीओके को लेकर काफी हलचल बढ़ गई है।

थोड़ा इंतजार कीजिए : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह राजस्थान के दौसा में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीओके अपने आप भारत में आएगा। थोड़ा इंतजार कीजिए। उनकी टिप्पणी चीन की ओर से अपना नया मानक मानचित्र जारी करने की पृष्ठभूमि में भी आई है, जिसमें कश्मीर में अक्साई चिन, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण चीन सागर में कुछ विवादित क्षेत्र भी शामिल हैं। हालांकि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के नक्शे पर कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा कि यह चीन की पुरानी आदत है।

क्‍या कहा था विदेशमंत्री ने : बता दें कि इस मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अपना बयान दे चुके हैं। विदेशमंत्री जयशंकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि चीन ने उन क्षेत्रों के साथ मानचित्र जारी किए हैं, जो उनके नहीं हैं। सिर्फ भारत के कुछ हिस्सों के साथ मानचित्र जारी करने से कुछ भी नहीं बदलेगा। हमारी सरकार इस बारे में बहुत स्पष्ट है कि हमें क्या करना है? हमारा क्षेत्र कहां तक है? उन्होंने कहा कि बेतुके दावे करने से दूसरे लोगों का क्षेत्र आपका नहीं हो जाता।
Edited by navin rangiyal