शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PM Narendra Modi showers praise on Asian Games medalists
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (16:37 IST)

Asian Games के पदक विजेताओं से PM मोदी ने की मुलाकात, तारीफों के पुल बांधे

Prime Minister
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने अपने खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने तथा उनकी जरूरतों का ध्यान रखने के लिए पूरी शक्ति लगाई है और नौ साल में खेल का बजट तीन गुना बढ़ाया गया है।

श्री मोदी ने चीन के हांगझोउ में 19वें एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों और एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम में उनका स्वागत किया और कहा कि इन खेलों में भारतीय दल ने 100 की मेडल टैली पार का देश का गौरव बढ़ाया है तथा ओलंपिक पद के लिए नयी उम्मीदें जगायी हैं।

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत में कहा कि एशियाड में भाग लेने वाले “इन खिलाड़ियों का उल्लेखनीय प्रदर्शन खेल भावना का सच्चा उदाहरण प्रस्तुत करता है।” श्री मोदी ने कहा कि नौ साल में पहले की तुलना में खेल का बजट भी तीन गुना बढ़ाया जा चुका है और सरकार गांव देहात की खेल प्रतिभाओं को भी पूरे अवसर दिलाने के प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा , ‘‘खेलो इंडिया’ गेम चेंजर (बाजी मारने वाली पहल) साबित हुआ है।”खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “एशियाई खेल में आप सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरा देश गौरव का अनुभव कर रहा है। 100 पार की मेडल टैली के लिए आपने दिन रात एक कर दिया। हमारे सभी खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे , उन्हें किसी तरह की कमी न हो , इसके लिए हमने पूरी शक्ति लगाई है। हमारा प्रयास है कि हमारे खिलाड़ियों को दुनिया की अच्छी से अच्छी सुविधाएं मिलें, उन्हें देश विदेश में खेलने को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें।”

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है गांव-देहात में रहने वाले खिलाड़ियों को भी ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले।प्रधानमंत्री ने कहा कि एशियाई खेलों में यह भारत का अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन है। “विदेशी धरती पर एथलेटिक प्रतिस्पर्धाओं में सबसे ज्यादा मेडल भारत ने इस बार जीते हैं।”

श्री मोदी ने कहा कि हमारी नारी-शक्ति ने इन खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन किए है। उन्होंने कहा, “जिस जज्बे के साथ हमारी मिहला खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया, वह बताता है कि भारत की बेटियों का सामर्थ्य क्या है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत की बेटियां, नबंर वन से कम में आने को तैयार नहीं हैं। यह नए भारत का हौसला है , यही नए भारत का दम है।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय एशियाई टोली के सदस्यों का जुनून , उनका समर्पण और उनके बचपन के किस्से सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी आज कर एक शब्द जीओएटी (‘गोएट’) बहुत बोलती है जिसका विस्तार रूप है ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम। उन्होंने कहा, “देश के लिए तो आप सब ही गोएट हैं।”

उन्होंने कहा कि नया भारत अंतिम परिणाम आने तक प्रयास प्रयास नहीं छोड़ता, नया भारत अपना सबकुछ लगाने, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता है।उन्होंने एशियाई खेलों में भाग वाली इन युवा प्रतिभाओं से कहा कि उन्होंने जो कुछ किया है उससे एथलीटों की नयी पीढ़ियों के लिए रास्ते तैयार हुए हैं। इससे ओलंपिंक में जीत के लिए हमारे एथलीटों का विश्वास बढ़ा है।

गौरतलब है कि भारत ने आठ अक्टूबर को संपन्न एशियाई खेल 2023 में रिकॉर्ड 107 पदक हासिल किए थे। जिनमें 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक हैं।(एजेंसी)