• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi tributes to Mahatma Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (09:29 IST)

पीएम मोदी ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि।'
 
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारे देश की सेवा में बलिदान दिया है। हम देश के प्रति उनकी वीरता और समर्पण को हमेशा याद रखेंगे। राहुल गांधी ने राजघाट जाकर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
गौरतलब है कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को 'शहीदी दिवस' के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन उन शहीदों को याद किया जाता है जिन्होंने भारत को आजाद कराने में अपनी जान गंवाई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीआईए की चेतावनी, अमेरिकी चुनावों फिर हस्तक्षेप कर सकता है रूस