गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi to take aerial survey of flood-hit areas in Gujarat
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (13:35 IST)

गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे मोदी

Gujrat flood
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
 
उत्तर गुजरात में मूसलाधार बारिश के कारण बनासकांठा और पाटन जिलों में बाढ़ आ गई है। अधिकारियों ने राज्यव्यापी हाई अलर्ट घोषित किया है और सेना, वायुसेना एवं एनडीआरएफ से मदद मांगी है।
 
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने शीर्ष अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राजस्थान में भारी बारिश के चलते समस्या जटिल हो गई है जिसके कारण नदियों एवं बांधों में जलस्तर बढ़ गया है।
 
उन्होंने बताया कि दांतीवाड़ा और सिपू बांधों के लबालब भर जाने की वजह से इनसे पानी छोड़ा गया, जिसके कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
महंगा हुआ टमाटर, हफ्तों नही मिलेगी राहत