शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi to attend outreach sessions of virtual G7 summit on 12, 13 June, says govt
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 जून 2021 (19:30 IST)

G-7 समिट में हिस्‍सा लेंगे PM, वर्चुअल होंगे शामिल

G-7 समिट में हिस्‍सा लेंगे PM, वर्चुअल होंगे शामिल - PM Modi to attend outreach sessions of virtual G7 summit on 12, 13 June, says govt
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 जून को जी7 के शिखर सम्मेलन के संपर्क (आउटरीच) सत्रों में डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
विदेश मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि मोदी देश में कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जी7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन नहीं जाएंगे। जी7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं।
 
जी7 के अध्यक्ष के नाते ब्रिटेन ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है।
ये भी पढ़ें
JNU : लाइब्रेरी में तोड़फोड़, छात्रों पर मारपीट और कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप