शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on Yoga day
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 जून 2017 (08:34 IST)

आ रहा है योग दिवस, मोदी ने देशवासियों से की यह अपील...

आ रहा है योग दिवस, मोदी ने देशवासियों से की यह अपील... - PM Modi on Yoga day
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि 'योगी' बनकर योग को लोकप्रिय बनाने के आंदोलन को आगे बढ़ाएं।
 
मोदी ने 21 जून को आयोजित किए जाने वाले तीसरे योग दिवस के लिए अपने पहले ट्वीट में गुरुवार को देशवासियों से इसे यादगार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 21 जून को तीसरे योग दिवस के दिन पूरी दुनिया एक साथ होगी। हम सबको मिलकर इसे यादगार बनाना चाहिए।
 
प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा था कि वह एक जून से 21 जून तक हर दिन योग के बारे में कुछ न कुछ ट्वीट करेंगे। उन्होंने कहा, 'योग दुनिया को जोड़ रहा है। आइये ,स्वस्थ एवं बेहतर समाज बनाकर योग को लोकप्रिय बनाने के आन्दोलन में योगी बनें।'
 
उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत प्रार्थना से होनी चाहिए क्योंकि योग से पहले प्रार्थना करने का सुझाव दिया गया है। तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा जिसमें मोदी स्वयं हिस्सा लेंगे। (वार्ता)