नरेन्द्र मोदी का बड़ा नारा 'स्वदेशी', लकी कल के लिए लोकल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाल किले की प्राचीर से बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए 'स्वदेशी' की वकालत की। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने देश के सामान के इस्तेमाल का अभियान चलाएं।
मोदी ने स्वदेशी सामान की वकालत करते हुए कहा कि मेरे देश में जो बनता है और मिलता है वही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 'लकी कल' के लिए हमें 'लोकल' के लिए अभियान चलाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशों में घूमने जाने वाले देश के पर्यटन स्थलों पर घूमने जाएं। यदि वहां कुछ कठिनाइयां भी हों तो उनका सामना करें। तय करें 2022 तक देश के 15 पर्यटन स्थलों पर घूमने जाएं। यदि आप देश के भीतर घूमेंगे तो इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।