देश की आधी आबादी को होगा बड़ा फायदा, जानिए क्या है मोदी का नया मिशन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए अपने अगले मिशन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 70 साल बाद भी देश के आधे घरों में पीने का पानी नहीं है। सरकार अब जल जीवन मिशन पर काम करेगी सरकार, अब सरकार हर घर तक पानी पहुंचाएगी।
लाल किले पर तिंरगा फहराने के बाद उन्होंने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ, 5 साल में करना होगा। सरकार इस मिशन पर 3.5 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी।
मोदी ने कहा कि हर घर में पीने का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हम जल-जीवन मिशन के लिए आगे बढ़ेंगे, केंद्र और राज्य साथ मिलकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि जल संचय एक बड़ा अभियान बनना चाहिए। चुनौतियों को सामने से स्वीकारने का वक्त आ चुका है। उन्होंने कहा कि न हमें थकना है, न थमना है, न रुकना है, न हिचकिचाना है।