• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on rape and violence in independence day speech
Last Modified: गुरुवार, 15 अगस्त 2024 (12:10 IST)

पीएम मोदी बलात्कार की घटनाओं से चिंतित, कहा ऐसी घटनाओं के खिलाफ लोगों में गुस्सा

पीएम मोदी बलात्कार की घटनाओं से चिंतित, कहा ऐसी घटनाओं के खिलाफ लोगों में गुस्सा - PM Modi on rape and violence in independence day speech
PM Modi independence day speech : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के लिए दी जाने वाली सजा के बारे में व्यापक चर्चा की जरूरत है ताकि परिणाम का खौफ पैदा हो। ALSO READ: Narendra Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
 
प्रधानमंत्री ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने महिला नीत विकास मॉडल पर काम किया है लेकिन वह अब भी महिलाओं के साथ बलात्कार और हिंसा की घटनाओं को लेकर चिंतित हैं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि हमने महिला नीत विकास मॉडल पर काम किया है। हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं फिर चाहे वह नवाचार हो, रोजगार हो या उद्यमिता।
 
उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र को देखें - वायु सेना, सेना, नौसेना, अंतरिक्ष क्षेत्र, हम हर जगह महिलाओं की ताकत देख रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर कुछ परेशान करने वाली चीजें भी सामने आती हैं। ALSO READ: लाल किले से पीएम मोदी का तोहफा, मेडिकल की पढ़ाई के लिए 75 हजार सीटें बढ़ेंगी
 
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज लाल किले से मैं अपनी पीड़ा व्यक्त करना चाहता हूं। एक समाज के तौर पर हमें अपनी माताओं, बहनों और बेटियों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के बारे में गंभीरता से सोचना होगा। आम लोगों में इन कारणों से गुस्सा है। मैं उस गुस्से को महसूस कर सकता हूं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए और अपराधियों में परिणाम के प्रति खौफ़ पैदा होना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि वक्त की मांग है कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के लिए मिलने वाली सजाओं पर व्यापक चर्चा हो ताकि परिणामों का खौफ पैदा हो। जो लोग ऐसे पाप करते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। यह डर होना जरूरी है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़, नर्सों ने किया विरोध