सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. pm modi meet nepali prime minister
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (14:55 IST)

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली और मोदी ने सहयोग मजबूत करने का किया फैसला

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली और मोदी ने सहयोग मजबूत करने का किया फैसला - pm modi meet nepali prime minister
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विस्तार सहित विभिन्न मुद्दों पर शनिवार को व्यापक चर्चा की और रक्षा एवं सुरक्षा, कनेक्टिविटी तथा व्यापार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने का फैसला किया।
 
वार्ता के बाद मोदी ने कहा कि भारत देश की प्राथमिकताओं के रूप में नेपाल की सहायता करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष सभी कनेक्टिविटी परियोजनाओं को तेज करने पर सहमत हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग से नेपाल का लोकतंत्र मजबूत होगा।
 
मोदी ने यह भी कहा कि दोनों देश काठमांडो को भारत से जोड़ने के लिए एक नई रेल लाइन बिछाने पर भी सहमत हुए। उन्होंने कहा कि रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच करीबी संबंध हैं तथा खुली सीमा का दुरुपयोग रोकने के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे। 
 
वहीं, ओली ने कहा कि वह 21वीं सदी की हकीकतों के अनुरूप दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भारत आए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों घनिष्ठ पड़ोसियों के बीच विश्वास आधारित संबंधों की मजबूत इमारत खड़ी करना चाहते हैं।’  नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा, मैं सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के रास्ते तलाशने के लिए भारत आया हूं। हम दोनों पड़ोसियों के बीच भरोसेमंद रिश्ते चाहते हैं।
 
इससे पहले शुक्रवार की बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट कर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा से मिलने पर खुशी जाहिर की। ओली अपनी पत्नी पत्नी राधिका शाक्य के साथ शुक्रवार को सुबह ही यहां पहुंचे। उनकी अगवानी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की थी।
 
उल्लेखनीय है कि ओली ने कल होने वाली प्रतिनिधिमंडल- स्तर की वार्ता से पहले मोदी के साथ बैठक की। बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया, 'नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा से मिलकर आनन्दित हूं।' मोदी ने यहां प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर ओली के साथ हुई अपनी बैठक की तस्वीरें भी पोस्ट की। दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने के लिए ओली आज पीएम मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल- स्तर की वार्ता करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि ओली ने शाम को यहां नेपाली दूतावास में एक कार्यक्रम में नेपाली समुदाय के सदस्यों को भी संबोधित किया। रात्रिभोज से अलग ओली ने पत्रकारों से कहा कि नेपाल ‘प्रत्येक पड़ोसी’ और ‘प्रत्येक मित्र’ के साथ करीबी संबंध रखना चाहता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बातचीत को अच्छी बताया।
(भाषा)
ये भी पढ़ें
सलमान खान जेल से छूटे