गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Odisha to review impact of Cyclone Yaas
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 मई 2021 (12:58 IST)

भुवनेश्वर पहुंचे पीएम मोदी, चक्रवात ‘यास’ से हुए नुकसान का लिया जायजा

भुवनेश्वर पहुंचे पीएम मोदी, चक्रवात ‘यास’ से हुए नुकसान का लिया जायजा - PM Modi in Odisha to review impact of Cyclone Yaas
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक में चक्रवात ‘यास’ से राज्य के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ओडिशा के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और वहां भी एक समीक्षा बैठक करेंगे।

राज्यपाल गणेशी लाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी ने बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। हवाई अड्डे पर ही सम्मेलन कक्ष में यह बैठक अभी भी जारी है।

उल्लेखनीय कि चक्रवात यास से जुड़ी घटनाओं में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई जबकि इसके कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। चक्रवात के कारण ओडिशा में 3 लोगों और पश्चिम बंगाल में 1 व्यक्ति की मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया है कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य में चक्रवात से 15000 करोड़ का नुकसान हुआ है।