मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Kajakistan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 जून 2017 (09:28 IST)

कजाकिस्तान दौरे पर पीएम मोदी, पाकिस्तान को करेंगे बेनकाब...

PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिन के कजाकिस्तान दौरे पर रवाना हो रहे हैं। इसमें भारत शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेगा। भारत इस मौके का इस्तेमाल आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए कर सकता है।  
 
इस बार भारत के साथ-साथ पाकिस्तान को इस संगठन की सदस्यता मिलने वाली है। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल हो रहे हैं। बैठक में भारत का जोर पाकिस्तान को बेनकाब पर रहेगा।
 
कजाकिस्तान के अस्ताना में हो रही इस बैठक में भारत भी अपने हितों की रक्षा के लिए इस संगठन में शामिल होने जा रहा है। हालांकि भारत ने साफ कर दिया कि इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवाज शरीफ से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है। 
ये भी पढ़ें
मेघालय में भाजपा को झटका, हजारों कार्यकर्ताओं का पार्टी से इस्तीफा